राज्य में जल्द ही एक्टिव होगा मॉनसून : मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, 15 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट
पटना। बिहार में रूठा हुआ मॉनसून फिर से एक्टिव होने वाला है। मौसम विभाग ने राजधानी पटना, भागलपुर, गया, बेगूसराय समेत 15 जिलों में सोमवार से बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान किशनगंज और अररिया में भारी बारिश और ठनका गिरने की आशंका है। मॉनसून की कमजोर स्थिति के कारण प्रदेश के 35 जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है। इससे इन जिलों में सूखे के हालात बन गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में अगले दो दिनों में बारिश के सिस्टम की सक्रियता बढ़ेगी। इसका आंशिक असर अभी से दिखना शुरू हो गया है। इससे कुछ जगहों पर झमाझम बारिश होगी। पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया जिले के अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ 18 जुलाई को वज्रपात और बारिश के संकेत हैं।
वहीं, सोमवार को अररिया और किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मॉनसून की ट्रफ रेखा अभी पूर्वोत्तर अरब सागर और उससे सटे तटीय इलाकों के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र से होते हुए सौराष्ट्र, कच्छ, उदयपुर, जबलपुर, पेंड्रा-रोड, हीराकुंड, तटीय ओडिशा होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर तक फैला हुई है। बिहार में 18 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। शुक्रवार को पटना के तापमान में 1.2 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम पारा 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना में दिन में धूप की स्थिति रही लेकिन शुक्रवार दोपहर बाद कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी देखी गई।