September 8, 2024

बिहार में कमजोर पड़ा मानसून, 31 तक बारिश नहीं, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान

पटना। बिहार में मानसून कमजोर पड़ गया है। इससे 31 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के चार जिले नालंदा, नवादा, बक्सर और सीवान में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक की माने तो बिहार और आसपास के क्षेत्रों में कोई नया सिस्टम बनने की उम्मीद नहीं दिख रही है। इसके साथ ही मानसून का टर्फ लाइन भी बिहार से काफी दूर होकर गुजर रही है। इससे प्रदेश में झमाझम बारिश नहीं हो रही है। इसके साथ ही लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मानसून के अक्षीय रेखा बीकानेर, सीकर. ग्वालियर से होकर रांची होते हुए गुजर रही है। इससे प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। जबकि दक्षिण बिहार के कुछ-कुछ जिलों में हवा चलने के कारण तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है, लेकिन उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। बिहार में 25 जुलाई तक 36 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। सहरसा, समस्तीपुर और वैशाली में 54 प्रतिशत सबसे कम बारिश हुई है। इसके अलावा सारण में 53 प्रतिशत, मधेपुरा में 49, पटना में 48, रोहतास में 47, भभुआ में 46, मुजफ्फरपुर में 45 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इसके अलावा अररिया में 14, अरवल में 5, औरंगाबाद में 29, बांका में 19, भागलपुर में 39, भोजपुर में 37, बक्सर में 27, पूर्वी चंपारण में 20, गया में 23, गोपालगंज में 24, जहानाबाद में 31, जमुई में 26, कटिहार में 33 प्रतिशत कम बारिश हुई है। कृषि पदाधिकारी ने अनुसार अब प्रदेश में बारिश नहीं हुई तो किसानों की परेशानियां बढ़ जाएगी। धान की रोपनी शुरू हो गई है। खेतों में पानी की जरूरत है। बारिश नहीं होगी तो स्रोतों का सहारा लेना पड़ेगा, लेकिन इससे बेहतर ढंग से खेती नहीं हो पाएगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed