बिहार : 26 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का मानूसन सत्र, पांच दिवसीय सत्र को राज्यपाल ने दी सहमति

पटना । बिहार में 26 जुलाई से द्विसदनीय राज्य विधानसभा का मानसून सत्र शुरु होगा। सत्र 30 जुलाई तक तक चलेगा। इसको लेकर राज्यपाल फागू चौहान ने सहमति दे दी है। इसका शेड्यूल भी जारी किया गया है।

कोरोना की वजह से मानसून सत्र छोटा रखा गया है। शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की अहम बैठक में विधानमंडल मानसून सत्र बुलाने की सहमति दी गई।

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 26 से 30 जुलाई तक होगा। बिहार विधानसभा के तृतीय सत्र और बिहार विधान परिषद् के 198वें सत्र (मानसून) के औपबंधिक कार्यक्रम की स्वीकृति दी गई है।

सबसे पहले 26 जुलाई को शपथ ग्रहण, इसके बाद राज्यपाल की ओर से अध्यादेशों की प्रमाणित कॉपी को सदन में रखा जाएगा। अगले दिन 27 जुलाई को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य व 28 जुलाई और 29 जुलाई को राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे। सत्र के आखिरी दिन 30 जुलाई को 2021-22 की प्रथम अनुपूरक खर्च पर वाद-विवाद होगा।

 

You may have missed