November 8, 2024

भारत समेत 70 देशों में मंकीपाक्स का कहर, केरल में केस मिलने पर केंद्र का अलर्ट जारी

चेन्नई। भारत समेत दुनिया 70 से अधिक देशों में मंकीपाक्स का संक्रमण पहुच चूका हैं। जानकारी के अनुसार, केरल में मंकीपाक्स का केस मिलने के बाद भारत सरकार सरकार सतर्क हो गई है। दूसरी ओर तमिलनाडु ने पड़ोसी राज्यों से लगी सीमाओं पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रह्मण्यम ने कहा हैं की केरल के साथ लगी सीमा पर हमने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंकीपाक्स बीमारी को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चला रही है। भारत में मंकीपाक्स का पहला मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गई और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक्सपर्ट टीम को केरल भेजा गया। साथ ही सरकार ने गाइडलाइन्स जारी की हैं। इससे पहले 31 मई को भी गाइडलाइन्स जारी किए गए। इसके मुताबिक मंकीपाक्स के केस में जीनोम सिक्वेंसिंग या आरपीसीआर टेस्ट ही कंफर्म माना जाएगा। वही तमिलनाडु पहुंच रहे मंकीपाक्स के संदिग्ध मरीजों पर नजर रखने के लिए यह व्यवस्था की गई है। अनेकों देशों में मंकीपाक्स बीमारी के मामले पहुंच चुके हैं।

14 जुलाई को केरल के कोल्लम जिले से देश का पहला मंकीपाक्स केस सामने आया। मरीज हाल ही में UAE से केरल लौटा था। दुनिया में अब तक मंकीपॉक्स के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। भारत में इस वायरस के मिलने से टेंशन बढ़ गई है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के मुताबिक, चेचक, खसरा, बैक्टीरियल स्किन इंफेक्शन, खुजली, और दवाओं से होने वाली एलर्जी मंकीपाक्स से अलग होती है। साथ ही मंकीपाक्स में लिंफ नोड्स में सूजन होती है, जबकि चेचक में ऐसा नहीं होता है। इसका इनक्यूबेशन पीरियड (इंफेक्शन से सिम्प्टम्स तक का समय) आमतौर पर 7-14 दिनों का होता है, लेकिन यह 5-21 दिनों का भी हो सकता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed