September 8, 2024

ब्लैकमैलिंग कर पैसा ऐंठने वाले गिरोह का खुलासा : हथियार के साथ बच्चों का विडियो बना करते थे पोस्ट, डिलीट करने को मांगते थे पैसे

  • पिता के साथ 2 बेटे चला रहे रैकेट

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से है। अपराधी लोगों से पैसे ऐंठने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। वही यह पूरा मामला दानापुर का है। यहां छोटे-छोटे बच्चों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती थी। फिर उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाता था। फिर बाद में बच्चों के परिजनों से वीडियो डिलीट करने के नाम पर रुपए मांगे जाते थे। दानापुर पुलिस ने आज इस मामले का खुलासा किया है। दानापुर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पिता और उसके 2 बेटे शामिल हैं। उनके पास से एक देशी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। वही यह पूरी घट्न गोला रोड इलाके की है। वही इस मामले को लेकर दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गोला रोड के अभिनव विहार कॉलोनी में ऐसा काम कर रहे लोगों के बारे में जानकारी मिली थी। यहां कुछ लोग छोटे-छोटे बच्चों को पिस्टल चलाना सीखा रहे थे। सीखाने के क्रम में उनलोगों के द्वारा वीडियो भी बना लिया जाता था। वीडियो बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते थे। फिर उनके परिजनों से वीडियो हटाने के लिए मोटी रकम की मांग करते थे। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अपने घर में हथियार छुपा कर रखे हुए हैं। फिर गश्ती टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही गश्ती टीम ने रेड की तो घर से एक देशी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस मिले। घर से पिता समेत 2 पुत्रों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक युवक भागने में सफल हो गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश रंजन, शिवम रंजन और मनीष रंजन के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed