पटना में इलाज कराने आई महिला से डॉक्टर ने की छेड़खानी, चिल्लाने के बाद जमा हुए लोग
पटना। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक डॉक्टर की घिनौनी हरकत का खुलासा हुआ है। यह पूरा मामला राजधानी पटना के राजा बाजार के गेटवेल अस्पताल का है। इस पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, एक महिला बार-बार बेहोश हो जाने के कारण इलाज के लिए गेटवेल अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टर ने उसे अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी की। डॉक्टर की इस हरकत को देख महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। जिसके बाद महिला की आवाज उसके परिजनों तक गयी। तब उसके परिजन दौड़ते-दौड़ते कमरे के पास पहुंचे। लेकिन, डॉक्टर ने कमरे का दरवाजा बंद रखा था। किसी तरह जबरन दरवाजे को खोला गया और परिजनों ने पाया कि महिला के हाथ पर कई तरह के निशान हैं। इस पूरे घटना की जानकारी पटना के हवाई अड्डा थाने की पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच में जुटी। वहीं, महिला के पति का नाम विकास बताया जा रहा जो पेशे से चालक हैं ये जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं लेकिन पटना के खाजपुरा इलाके में किराए के मकान में रहते हैं। वहीं, इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया की मामले में लिखित शिकायत महिला के पति ने दिया है और यह अब जांच का विषय है। जांच होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा।