दानापुर में मनचले ने नाबालिक से की छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट में आरोपी गिरफ्तार

पटना। दानापुर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। परिजनों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। परिजनों ने बताया कि आरोपी मुन्ना स्कूल और कोचिंग आने जाने के दौरान लड़की के साथ छेड़खानी करता था। बाइक से पीछा करता था। शादी करने के लिए कहता था। समझाने के बाद भी वो नहीं मान रहा था। जिसके बाग थक-हारकर थाने में शिकायत दी है। इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। परिजनों ने आवेदन दिया है। पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा।

You may have missed