देखें वीडियो : सीने पर कलश रख 8 सालों से मां की आराधना कर रही रीना देवी

मोकामा। कन्हाईपुर निवासी रीना देवी पिछले 8 सालों से हर नवरात्र में अपने सीने पर मां का कलश स्थापित करती आ रही है। बेहद कठिन साधना होने के बावजूद वे लगातार 8 सालों से हर नवरात्र का कलश स्थापित कर रही है।

कन्हाइपुर के नया नगर निवासी रीना देवी ने इस बार मेकरा दुर्गा पूजा पंडाल में अपने सीने पर कलश स्थापित किया है। पहले लखीसराय के पिपरिया में भी वह अपने सीने पर कलश स्थापित कर चुकी है। 9 दिनों तक अन्न-जल ग्रहण किए बिना रीना देवी मां की उपासना में लीन रहती हैं। मेकरा निवासी सुरेश निषाद बताते हैं कि नवरात्र से पांच-सात दिन पहले ही अन्न जल का त्याग कर देती है तथा मां की असीम कृपा का ही परिणाम है कि इतनी कठिन साधना को पूरा कर पाती हैं। रीना देवी के  साधना को देखनेे के लिए दूर-दूर के गांव से लोग यहांं पहुंच रहे हैं।

2 thoughts on “देखें वीडियो : सीने पर कलश रख 8 सालों से मां की आराधना कर रही रीना देवी

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed