December 23, 2024

RSS प्रमुख मोहन भागवत फिर आएंगे बिहार, बक्सर में संत सम्मेलन के बनेंगे मुख्य अतिथि

पटना। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत नवंबर में बिहार आ रहे हैं। पिछले छह माह के अंदर यह उनका दूसरा बिहार प्रवास होगा। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 7 से 15 नवंबर तक बक्सर में आयोजित संत सम्मेलन में भाग लेने के लिए बिहार आ रहे हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। मोहन भागवत के बिहार प्रवास को लेकर जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि बक्सर में रामकर्म भूमि न्यास और सनातन संस्कृति रामराज की ओर से एक संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह सम्मेलन 7 नवंबर से 15 नवंबर तक होगा। इस सम्मेलन में देश और दुनिया के महान संत शामिल होंगे। 8 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन का भी आयोजन होगा। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे। सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी मंत्री सांसद विधायक को भी आमंत्रित किया गया है, लेकिन यह पूरी तरह से धार्मिक आयोजन है। इस सम्मेलन में केवल धार्मिक और अध्यात्मिक विषयों पर चर्चा भी होगी। इसमें किसी प्रकार की राजनीतिक चर्चा नहीं की जायेगा। चौबे ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के नवंबर में बिहार आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति रामराज की ओर से आयोजित इस संत सम्मेलन में 400 से अधिक संत शामिल होंगे। अश्विनी चौबे ने बताया कार्यक्रम के दौरान वृंदावन वासी जगतगुरु स्वामी अनंता जी महाराज के द्वारा भागवत कथा होगी। विशेष रूप से संस्थापक संरक्षक स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज शामिल होंगे। वो यहां 9 दिनों तक राम कथा का वाचन करेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed