December 22, 2024

सुशील मोदी का लालू पर आरोप, कहा- हमलावर पोतों को बचाने के लिए मामूली धाराओं में दर्ज कराया मामला…NSA के तहत हो कारवाई

पटना। बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि पटना में कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह पर जानलेवा हमला करने के आरोपी तनुज यादव व नयन यादव रिश्ते में RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद के पोते हैं, इसलिए पुलिस ने दोनों को बचाने के लिए मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है, जबकि अपराधियों के विरुद्ध NSA के अन्तर्गत कार्रवाई करनी चाहिए थी। मोदी ने आगे कहा कि एक अधिकारी को गाड़ी से खींच कर उसके बेहोश होने तक लाठी-डंडे से पीटना लॉ एंड आर्डर की सामान्य घटना नहीं, बल्कि पब्लिक आर्डर बिगड़ने का मामला है। उन्होंने आगे कहा कि सीएम नीतीश ने लालू प्रसाद से हाथ मिला कर अपराध व भ्रष्टाचार दोनों से समझौता कर लिया, इसलिए इस राज में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों पर लगातार हमले हो रहे हैं, कभी डीएम की गाड़ी में टक्कर मारी जा रही है और दरोगा को ट्रैक्टर से कुचला जा रहा है। मोदी ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार व बदमाशों को संरक्षण देने के विभिन्न आरोपों में घिरे लालू-राबड़ी परिवार का बचाव करना छोड़ कर नीतीश कुमार को अब 2005 के अच्छे प्रशासक वाले रूप में लौटना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि कार्यपालक अधिकारी पर हमले के 3 दिन बाद भी मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई, क्योंकि वे दोनों लालू प्रसाद के रिश्तेदार हैं और जमीन कब्जा करने जैसे कई गंभीर मामलों में संलिप्त नागेंद्र राय के बेटे हैं। मोदी ने आगे कहा कि पुलिस ने जीवन-मृत्यु के बीच जूझते अधिकारी के विरुद्ध हमलावरों की प्राथमिकी को तो गंभीर धाराओं में दर्ज किया, जबकि पीड़ित अधिकारी की प्राथमिकी को ही बहुत कमजोर धाराओं के तहत दर्ज किया। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव केवल दिखावे के लिए “सख्त कार्रवाई” करने वाला बयान दे रहे हैं और पुलिस ने भी दिखावे के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सब-कुछ स्क्रिप्टेड है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed