February 5, 2025

सीवान के ‘मोदी मार्ट’ में लगी भीषण आग

अमृतवर्षाःसीवान में एक मााॅल ‘मोदी मार्ट’ में भीषण आग लग गयी जिसकी वजह से करोड़ की संपत्ति खाक हो गयी। सिवान के शेखर सिनेमा हाल के नजदीक स्थित इस माॅल में लगी आग इतनी भीषण थी की इस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को घंटो मशक्कत करनी पड़ी। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और पूरी बिल्डिंग इस आग की चपेट में आ गयी थी।घटना की सूचना मिलते ही सिवान एएसपी समेत फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची। तकरीबन चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि इस घटना में तकरीबन 4 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

You may have missed