मोदी सरकार के 9 साल नाकामी और गरीबों की परेशानी का सबब रहा : ज्ञान रंजन
पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ज्ञानरंजन ने आज बिहटा के सब्जी बाजार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल नाकामी की रही और इस 9 साल में मोदी सरकार ने जो-जो वादे किए थे वो सारे के सारे वादे जुमला साबित हुए। प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने बताया कि जिससे मोदी सरकार और भाजपा के लोग 9 साल बेमिसाल का नारा दे रहे हैं। वास्तव में उत्साह नाकामियों का और गरीबों का परेशानियों का सबब मना रहे हैं। मोदी सरकार के कार्यकाल में आर्थिक नीति, सामाजिक नीति, विदेश नीति पर मोदी जी अपनी मन की बात और भाषण ही मेरा शासन है देश पर थोपते रहे जिससे देश की आर्थिक स्थिति की खाई बड़ गई है और सामाजिक समरसता खो गई है। आगे उन्होंने बताया कि 2014 में भाजपा ने नारा दिया था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार फलाना ढिकाना की सरकार और आज देखिए देश में महंगाई का क्या आलम है सरसों तेल की कीमत, तूर दाल की कीमत मसाले की कीमत सब के सब शतक लगा चुके हैं, अब तो आलम ये है कि टमाटर का स्वाद भी लेना दुर्लभ हो गया है। देश की जो गृहणी है मोदी सरकार से पूछना चाहती है कि LPG गैस सिलेंडर का दाम हजार पार हो गया आखिर इसका क्या कारण है? आटा दाल का दाम दोगुना हो गया है? पेट्रोल डीजल पर भी शतकीय पारी लगा चुके हैं हर तरफ महंगाई से लोग परेशान हैं, यही नहीं दूध-दही पर GST लगाकर गरीब बच्चों के मुंह से दूध का स्वाद से भी वंचित कर दिया है। विश्व में जितने भी इंडेक्स हैं गरीबी का इंडेक्स, मीडिया का इंडस, हेल्थ इंडेक्स परचेसिंग पावर में हमारा भारत देश अंतिम पायदान पर है और यह भाजपा के लोगों के अनुसार अमृत काल है लेकिन वास्त्व में यह देश के लिए विषकाल है। वही आगे ज्ञान रंजन ने कहा कि सरकार ने 2014 में बेरोजगारी पर यह नारा दिया था कि बहुत हुई बेरोजगारी की मार अबकी बार..… देश में आज 45 सालों का सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है, मोदी सरकार ने 2014 में वादा की था की हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे, लेकिन 9 साल में सिर्फ 18 लाख की नौकरियां दी हैं और पढ़े-लिखे ग्रेजुएट युवाओं को मोदी सरकार बोलती है कि पकौड़े तलिए, देश की युवा मोदी सरकार से यह सवाल पूछ रही है कि आपने युवाओं को सपने क्यों दिखाया?
आगे ज्ञान रंजन ने बताया की मोदी सरकार 2014 से 2023 तक में अब तक 22 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से नीचे ले आई है। इसका जवाब आप मोदी जी कब देंगे? मोदी जी ने देश से वादा किया था कि यह देश मिटने नहीं दूंगा लेकिन अब तक 27 कंपनियों को बेच चुके हैं। वही उन्होंने आगे कहा की मोदी सरकार ने किसानों को भी धोखा दिया है, मोदी जी बोले थे की 2022 तक किसान की आय दुगनी हो जाएगी, दुगनी तो नहीं हुई लेकिन आए जरूर घट गई है। एमएसपी का क्या हुआ? मोदी सरकार ने उनके उपकरणों पर भी GST लगाकर उन्हें बेहाल कर रखा है। पेस्टिसाइड और बीजों का दाम 3 गुना हो गया है किसानों का आत्महत्या का दर 47 परसेंट होगा है। किसान अपने आप को बेबस और ठगा सा महसूस कर रहे हैं और उन्हें यह विश्वास हो गया है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार किसान विरोधी सरकार है। आगे ज्ञान रंजन ने कहा की भ्रष्टाचार पर मोदी सरकार के पास एक ऐसा वाशिंग मशीन का जिक्र किया है कि जो जितना बड़ा करेक्शन करता है वह उतना बड़ा भाजपा में पदाधिकारी बन जाता है उदाहरण स्वरूप इसका हेमंता विश्वा, महाराष्ट्र के राणे और ऐसे कई नाम है जो BJP में जाते हैं वाशिंग पाउडर में धूल के सफेद हो जाते हैं। जिस भ्रष्टाचार के खिलाफ 2014 में वोट मांग के जनता को गुमराह किए थे आज भाजपा देश की सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी की पार्टी हो गई है। आगे ज्ञान रंजन ने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जुमले पर देश में एक गरीब बेटी को रातों-रात बिना मां बाप से मिले ही उसे अंतिम संस्कार कर दिया जाता है, जब एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाते हैं तब वह बोले थे कि गरीब की बेटी है दलित की बेटी है लेकिन अपने अहंकार में उस आदिवासी की बेटी को इस लायक भी नहीं समझा कि संसद के उद्घाटन समय उनसे उद्घाटन कराना तो दूर उनको बुलाना भी सही ना समझा। मोदी सरकार ने महिलाओं का अपमान, आदिवासियों का अपमान सांसद का अपमान किया लेकिन आप का नारा है भाषण ही मेरा शासन है, सबका साथ सबका विकास भी एक बोलबचन ही साबित हुआ इससे सिर्फ और सिर्फ दो लोगों का विकास हुआ है जो यह नारा है हम दो हमारे दो और सबसे बड़ी बात कि अब तक के 9 साल में हमारे देश के प्रधानमंत्री ने देश में एक भी प्रेस वार्ता नहीं किया आखिर क्यों देश के प्रधानमंत्री मौन हैं?