सीएम नीतीश के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई, पटना में ‘सुशासन दिवस’ मना रही जदयू

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 74 वर्ष के हो गए। उनके जन्मदिन को उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटना के राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और पूरे शहर में नीतीश कुमार को शुभकामनाएं देने वाले पोस्टर लगाए गए। पोस्टरों पर लिखा गया, ‘2025 फिर से नीतीश कुमार।’ इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई नेताओं ने बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स’ पर लिखा, बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके नेतृत्व में राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं दीर्घायु करें।”
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का हमला
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस अवसर पर नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ियां प्रतिबंधित हैं, क्योंकि वे ज्यादा धुआं छोड़ती हैं, लेकिन 20 साल पुरानी सरकार अभी भी चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन को बढ़ावा दिया है। तेजस्वी यादव ने आगे लिखा की नीतीश-भाजपा सरकार ने बिहार की दो पीढ़ियों का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है और इसे बदलना आवश्यक हो गया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं और एक नई सोच, नए विजन और नई ऊर्जा के साथ रोजगार-केंद्रित सरकार लाने का संकल्प ले चुके हैं।
बिहार की राजनीति में हलचल
नीतीश कुमार के जन्मदिन पर जहां जदयू ने उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को रेखांकित किया, वहीं विपक्ष ने उन पर निशाना साधा। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जहां जदयू अपनी सरकार की विकास योजनाओं और सुशासन को केंद्र में रख रही है, वहीं विपक्ष सरकार की नीतियों और निष्क्रियता पर सवाल उठा रहा है। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में नीतीश कुमार के जन्मदिन पर हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम को चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

You may have missed