बिहार : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले- हर जिले में बनेगा मॉडल स्कूल, ट्वीट कर दी जानकारी
पटना। बिहार की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की तरफ बिहार सरकार ने एक और कदम बढ़ाया है। बता दे की सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज ट्विटर के माध्यम से ऐलान किया है की राज्य के सभी जिलों में मॉडल स्कूल की स्थापना होगी। बता दे की हाल ही में महागठबंधन की नयी सरकार बनने के बाद से कैबिनेट के मंत्री लगतार एक्शन में दिख रहे है। वही इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। वही तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व मजबूत बनाया जाएगा। वही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा है की माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता है। वही बिहार के हर जिले में एक मॉडल स्कूल की अविलंब स्थापना होगी। बता दे की साल भर में मॉडल को व्यापक तौर पर लागू किया जाएगा। वही परामर्श व सृजन के हर चरण में बच्चे, अभिभावक और अध्यापक भागीदार रहेंगे।