December 24, 2024

सुल्तानगंज में गुरु पूर्णिमा पर कई कांवरियों के मोबाइल और कैश हुए चोरी, पुलिस की व्यवस्था पर उठे सवाल

  • कांवरियों ने प्रशांत झा उर्फ कारे बाबा नामक एक पंडा पर आरोप लगाकर की पिटाई

भागलपुर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है। श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम से गंगा जल लेकर झारखंड के देवघर स्थित बाबा धाम जाएंगे और जलाभिषेक करेंगे। हालांकि इससे पहले कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लग गया। दरअसल देश के कई हिस्सों से गुरु पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालु गंगा घाट पहुंचे थे और घाट से उनका फोन रुपया समेत कई सामान चोरी हो गयी। वही कांवरियों ने प्रशांत झा उर्फ कारे बाबा नामक एक पंडा पर आरोप लगाया है। आरोप लगते ही पुलिस पंडा समाज को घाट से घसीटते मारते हुए लाया। इसके बाद दर्जनों पंडा समाज आक्रोशीत होकर थाना का घेराव कर दिया। लाखों कांवरियां सुलतानगंज से गंगाजल लेकर देवघर रवाना होते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि पुलिस उनकी सुरक्षा कैसे करेगी। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है।

जानकारी के अनुसार, प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में गुरुवार को श्रावणी मेला का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान कई मंत्री, विधायक और विधान पार्षद भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। जिला प्रशासन की ओर से इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कांवरिये बम भोले के नारे लगाते हुए सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर स्थित बाबा धाम जाएंगे। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि श्रावणी मेले के उद्घाटन समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मेला लगातार एक महीने तक चलेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed