बिहार में चलंत जांच वैन की शुरुआत : प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक लोगों की होगी कोरोना जांच, 24 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/corona-jaanch.jpg)
file photo
पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रतिदिन लगभग एक लाख 27 हजार कोरोना की जांच की जा रही है। जांच की संख्या को और बढ़ाकर इसे प्रतिदिन डेढ़ से अधिक तक ले जाना है। उन्होंने कहा कि मार्च महीने में दस लाख की आबादी पर देश में प्रतिदिन जितनी औसतन जांच हो रही थी, उसकी तुलना में बिहार में 14 हजार जांच अधिक हो रही थी।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
मुख्यमंत्री ने कहा कि चलंत जांच वैन की शुरुआत की गई है, जिससे प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार जांच होगी और 24 घंटे में लोगों को रिपोर्ट मिल जाएगी। लॉकडाउन के दौरान सामूहिक किचेन के माध्यम से सभी जरूरतमंद लोगों को दोनों समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक प्रखंड में सामुदायिक किचेन की शुरुआत की गई है।
सीएम नीतीश ने कहा कि इच्छुकों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलों के प्रभारी मंत्री कोरोना की स्थिति व बचाव कार्यों की लगातार जानकारी ले रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग को उसका फीडबैक दे रहे हैं। इसके आधार पर भी विभाग जरुरी कदम उठा रहा है।