February 7, 2025

BIHAR : VIP विधायक ने अपनी ही मौत की खबर पढ़ी तो उड़े होश, बोले- ‘मैं अभी जिंदा हूं’

पटना। बोचहां से वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान ने जब अपनी ही मौत की खबर पढ़ी तो, उनके होश फाख्ता हो गए। रविवार शाम सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह फैलने लगी। लोग उन्हें तो फोन कर ही रहे थे, उनके बेटे को भी फोन पर संवेदना व्यक्त करने लगे। लगातार उनका फोन बजता रहा। अंत में परेशान होकर विधायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह घोषणा की कि ‘मैं अभी जिंदा हूं’।
बता दें मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी के विधायक मुसाफिर पासवान पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे। पटना में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान मुकेश साहनी से लेकर चिराग पासवान सहित कई नेताओं ने हॉस्पिटल में जाकर उनसे उनसे मुलाकात की थी। पटना के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनका स्वास्थ्य ठीक हुआ, इसके बाद वह मुजफ्फरपुर स्थित अपने आवास चले गए। वहां स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, लेकिन अचानक कुछ खुराफाती तत्वों ने सोशल मीडिया पर उनके मौत की अफवाह उड़ा दी। यही नहीं, वहां की कुछ मीडिया ने इस खबर को प्रसारित भी कर दिया।

You may have missed