बिहार : मानसून सत्र में बिना वैक्सीन लगवाए विधायकों को नहीं मिलेगा प्रवेश, विधानसभा अध्यक्ष ने की ये अपील
पटना । बिहार में विधानसभा सभा के आगामी मानसून सत्र में बिना वैक्सीन लगवाए विधायकों को प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सभी विधायकों से सदन के मानसून सत्र के पहले परिवार सहित कोरोना टीका लगवाने व अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए टीका ही सुरक्षा कवच है।
आगे कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 21 जून से 18 वर्ष के ऊपर के सभी नागरिकों के लिए देश में मुफ्त टीकाकरण महाभियान की शुरूआत की जा चुकी है। जनप्रतिनिधि होने के कारण हमारी सामाजिक जिम्मेदारी औरों से कहीं ज्यादा है।
विधायकों का व्यापक जन सरोकार रहता है, जिससे उनकी पहल का सीधा असर जनता पर पड़ता है। सभी जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक कार्यकर्ता की ओर से टीका लगाने के लिए जनता को उत्साहित करने पर समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा। इससे अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सकेगा।
वैसे विधायक जिनके प्रोत्साहन से उनके क्षेत्र में 80 प्रतिशत से ज्यादा टीकाकरण करा दिया जाएगा, उन्हें विधानसभा की ओर से सम्मानित किया जाएगा। कोरोना के टीकाकरण में सक्रियता से भाग लेने वाले लोग राष्ट्रहित में प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं। कोरोना टीका के संबंध में भ्रांति फैलाने वाले लोग समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं।