फुलवारी विधानसभा के रामकृष्ण नगर विधायक द्वारा सड़को का किया गया उद्घाटन
- 2025 में महागठबंधन की बनेगी सरकार तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री: गोपाल रविदास
फुलवारीशरीफ़, (अजित)। फुलवारी शरीफ़ के भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास नें विधायक निधि से निर्मित पटना नगर निगम अंतर्गत रामकृष्ण नगर वार्ड संख्या 30 और वार्ड संख्या 32 मे तीन सड़को का उद्घाटन किया। मौके पर मौजूद जनता ने विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। विधायक ने कहा वर्ष 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी प्रसाद मुख्यमंत्री बनेंगे तभी समग्रता मे गरीब,मजदूर और किसानो का विकास संभव हो पायेगा।तेजस्वी यादव को मुख्य्मंत्री बनाने का संकल्प लेते हुए संम्प्रदायिक शक्तियों को वोट के चोट से बाहर किया जानें का आह्वान किया।विधायक श्री रविदास ने बताया पटना नगर निगम अंतर्गत रामकृष्ण नगर के वार्ड संख्या 30 मे हरि राय के घर से सोरंगपुर चौराहा तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण,पूर्वी रामकृष्ण नगर एनटीपीसी कॉलोनी रोड नं:-02 से सुरेश राय के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण और वार्ड संख्या :-32 मे पूर्वी रामकृष्ण नगर मे बढ़ई टोला मे छोटू राय के घर से बरकु राय के घर तक पी सी सी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। हमारी सोच है कि फुलवारी विधानसभा मे सड़को का जाल बिछाया जाए। विधायक राशि से रामकृष्ण नगर पटना वार्ड संख्या 30 और 32 मे चार योजना दिया गया।इसके आलावा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से चांगर मे 33 लाख से पुल निर्माण किया है। वार्ड संख्या 10 और 11 व घाना कोलनी मे करोड़ो की लागत से सड़क निर्माण किया गया है।उन्होंने बताया की लम्बे संघर्षो के बाद फुलवारी विधानसभा मे सौ से अधिक सड़को के निर्माण की स्वकृति मिली है।सड़क उद्घाटन के मौके पर विधायक के साथ महागठबंधन के नेता पन्ना लाल सिंह, सुरेश प्रसाद राय, रघुनाथ यादव, संतोष यादव, कृष्ण मुरारी, अरविन्द कुमार, मंटू यादव, उदय यादव,विमल प्रसाद, उमेश शर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।