September 8, 2024

पटना में सड़क किनारे बनाए जा रहे नाले की कम चौड़ाई को लेकर विवाद : विधायक ने जताई नाराजगी, काम रुका

पटना(अजीत)। कई वर्षों से पटना एम्स जाने वाले मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे ड्रेनेज का निर्माण सही ढंग से नहीं कराई जाने को लेकर सालों भर जल जमाव रहता है। वही इस समस्या से निजात के लिए बनाए जा रहे हैं नए नाला का निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने नाराजगी का इजहार किया व काम को रोकवा दिया गया। विधायक गोपाल रविदास ने बताया कि इस सड़क के किनारे काफी आबादी बढ़ गई है। सालों भर नाला का पानी सड़क पर रहता है ऐसे में काम से कम 8 फीट चौड़ाई वाला नाला का निर्माण किया जाना चाहिए। विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि काम शुरू हो जाना सकारात्मक है। 68 करोड़ की बजट में नाले का निर्माण के साथ बहादुरपुर, रुकुनपुरा, अल्वा कॉलोनी व बेऊर मोड़ में संप हाउस का निर्माण होना है। जो नाला बन रहा है वह साढ़े तीन फीट चौड़ा, चार फीट गहरा व ढाई फीट अंदर है, जबकि विधायक की मांग है कि चौड़ाई 8 फीट से कम न हो और आबादी के अनुकूल नाले का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि फिलहाल साढ़े तीन फीट चौड़ाई वाला नाला ही निर्माण किया जा रहा था जिसे रुकवा दिया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माण में कई तरह की गड़बड़ियों को चिंहित किया और निर्माण से जुड़े पदाधिकारियों को चेताया। 68 करोड़ की लागत से बन रहे नाले का निर्माण का ठेका बुडको ने देव कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इंजीनियर से बात किया गया है और एस्टीमेट की मांग की गई है। NHAI के अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया है कि जल्दी नए सिरे से चौड़ाई बढ़ाकर नाला निर्माण कार्य शुरू जाने की कार्रवाई की जाएगी। आज एम्स गोलंबर से फुलवारी के भगतसिंह चौक तक स्टेट हाईवे 78 पथ के दोनों तरफ निर्माणाधीन नाले का फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र से भाकपा-माले के विधायक माननीय गोपाल रविदास ने औचक निरीक्षण किया। विधायक ने जिलाधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप करने व जांच कर समुचित कार्रवाई की मांग की।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed