February 8, 2025

RJD MLA अनंत सिंह ने मेडिकल जांच के दौरान की कई बार उल्टी, एक सप्ताह के लिए दी गई दर्द निवारक दवा

file photo

पटना। मोकामा के राजद विधायक अनंत कुमार सिंह को शुक्रवार को मेडिकल जांच के लिए आदर्श केन्द्रीय कारा बेउर से एम्स ले जाया गया। एम्स पहुंचते ही विधायक के कान में तेज दर्द होने लगा। चिकित्सकों ने जब उनके मुंह में पाईप लगा मशीन डालने की कोशिश की तो उन्हें उल्टी होने लगी। तीन-तीन बार कोशिश की गई परंतु तीनों ही मर्तबा उल्टी होने पर चिकित्सकों ने उन्हें दर्द की दवा देकर एक सप्ताह बाद फिर से जांच के लिए बुलाय। अगली बार उन्हें आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आने को कहा गया है। मालूम हो कि बेउर जेल में बंद विधायक बीमारी के कारण बहुत दिनों से कोर्ट में पेशी के लिए नहीं जा सके हैं। न्यायालय के निर्देश पर जिलाधिकारी ने उनकी मेडिकल जांच कराए जाने का आदेश दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आडियोमेट्री जांच के लिए अनंत सिंह को लगभग 12.35 बजे एम्स भेजा गया। उनके साथ एक उपाधीक्षक थे। जांच न होने पर 1.40 बजे उन्हें जांच के बाद वापस बेउर जेल भेज दिया गया। एक सप्ताह के लिए दर्द निवारक दवा दी गई है।
विदित हो कि विधायक अनंत सिंह बेऊर जेल में बंद हैं और काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा मेडिकल बोर्ड गठित कर जांच कमेटी बनाई गई थी। गठित मेडिकल बोर्ड के समक्ष विधायक ने अपनी बीमारियों के बारे में चिकित्सकों को पूरी जानकारी दी थी। विधायक को रीढ़ की हड्डी तथा कमर में दर्द की शिकायत काफी दिनों से रह रहा है। उन्हें न तो आवाज सुनाई देती है और न ही वे बोल पाते हैं। मेडिकल बोर्ड में उपस्थित ईएनटी व हड्डी रोग विशेषज्ञों ने उनकी पूरी जांच करने के बाद उन्हें ईएनटी से संबंधित दो नया टेस्ट कराने की अनुशंसा की है। जांच के बाद ही उन्हें दवा दी जाएगी।

You may have missed