गया से लापता दो बच्चे पटना में बरामद, पुलिस ने जांच के बाद दोनों को सकुशल ढूंढा
गया। बिहार के गया जिले के परैया थाना क्षेत्र अंतर्गत परैया बजार से लापता दो बच्चे पटना से बरामद हो गए हैं। दोनों की बरामदगी सकुशल हो गई है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस के माध्यम से परिजनों को मिली है। सूचना मिलते ही उज्जवल और सूर्य प्रताप के परिजन दोनों को लाने पुलिस के साथ पटना के लिए रवाना हो गए हैं। दोनों कल से कहां थे और किस हालत में पटना पहुंचे, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है। हालांकि दोनों बच्चों की बरामदगी की सकुशल की गई है। मंगलवार को नगीना कुमार सिंह का 8 वर्षीय पुत्र सूर्य प्रताप और परैया के ही राजीव कुमार का पुत्र उज्ज्वल कुमार (9) परैया बाजार में कोचिंग पढ़ने गए थे। कोचिंग पढ़ने के बाद दोनों घर नहीं पहुंचे। कोचिंग संचालक ने परिजनों को बताया, दोनों कोचिंग से पढ़कर घर जाने के लिए निकल गए थे। परिजनों ने काफी खोजबीन की। पर कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की रात परैया थाना में परिजनों ने आवेदन दिया। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी। दोनों बच्चो के पटना में होने की खबर उज्जवल के पिता राजीव कुमार ने दी है। उन्होंने कहा राजीव और सूर्य प्रताप पटना जिले के एक थाना में सुरक्षित हैं। वहीं, परैया थाना की पुलिस का कहना है कि दोनों किस तरह से कोचिंग से निकले और पटना पहुंचे यह वहां पहुंचने के बाद ही खुलासा हो सकेगा। दोनों बच्चों को मिलने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।