सासाराम में लापता बच्चे का सड़क किनारे मिला शव, दो दिन पहले घर से निकला था पर नहीं लौटा

सासाराम । जिले के नटवार थाना क्षेत्र के नटवार बाजार से बच्चे का शव मिला है। बच्चा बघेला थाना छेत्र के सुल्तानपुर गांव माजू शर्मा का बेटा सालिक कुमार (14) है।

परिजनों के बताया कि बघेला गांव से सालिक कुमार पिछले दो दिनों से घर से लापता था। परिजनों ने दो दिनों तक उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।

इसके बाद शुक्रवार की सुबह बच्चे का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना नटवार थाने को दी। फिर इसकी सूचना परिजनों को दी गई। थाने में पहुंचकर और शव की पहचान की।

शव को देखकर परिजन बदहवाश हो गए। मृतक की मां बार-बार बेहोश हो रही थी। पुलिस बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लेकर आई है।पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा।

परिजनों ने बताया कि सालिक पहले से ही मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था। साथ ही थोड़ा मानसिक रूप से भी विक्षिप्त था। दो दिन पहले वह घर से निकला था, जिसके बाद घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

You may have missed