September 8, 2024

पटना पुलिस ने बदमाशों के नापाक इरादों पर फेरा पानी : लोडेड पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार, दो अपराधी फरार

पटना। बिहार में अपराधिक घटनाए चरम पर है। अपराधी बेखौफ होकर प्रदेश में अपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे है। सूबे में हत्या, लूट व चोरी की घटना आम बात हो गई है। हालांकि, बिहार पुलिस इसे रोकने में प्रयासरत है। इसी पर लगाम लगने के लिए पटना पुलिस इन दिनों रोको-टोको अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आज पुलिस ने देशी पिस्टल और कारतूस के साथ एक अपराधी धर दबोचा है। वही यह पूरा मामला मेहंदीगंज थाना क्षेत्र का है जहां सिटी DSP के निर्देशानुसार रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच मेहंदीगंज थाना की पुलिस ने एक साथ जा रहे 3 लोगों को रुकने को कहा। पुलिस के रोकने पर तीनों लोगं ने भागना शुरू कर दिया, जब पुलिस उन लोगों पकड़ने के लिए दौड़ी तब उनमें से 2 युवक फायरिंग करते हुए भाग निकले। परंतु उसमें से एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए युवक की पहचान सूरज कुमार के रूप में हुआ है। वही पुलिस की पूछताछ से पता चला कि ये सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। अपराधी के पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व 2 खोखा बरामद किया गया है। बता दें की राजधानी पटना में क्राइम कंट्रोल के लिए प्रतिदिन रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों के वाहनों की जांच की जा रही है, साथ ही वाहन पर लेकर चलने वाले बैग की भी तलाशी ली जा रही है। ताकि अवैध हथियार, शराब की बरामदगी हो सके। प्रतिदिन की तरह गुरुवार रात को भी थाना क्षेत्र में रोको-टोको अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के तहत बाइक, ऑटो समेत अन्य वाहनों की तलाशी ली गई। वाहन पर सवार लोगों के बैग समेत अन्य सामानों की भी जांच की गई। ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed