December 16, 2024

PATNA : गौरीचक थाना के सामने ज्वेलरी दुकानदार से एक लाख नगद और 1.5 लाख के सोना ले उड़े बदमाश, दुकान बंद कर घर जाते समय बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। गौरीचक थाना से महज 20 मीटर की दुरी पर बाइक सवार अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को औकात बता दी। जानकारी के अनुसार, जय माँ शीतला ज्वेलर्स के मालिक नित्यानंद वर्मा दुकान बंद कर ज्योंही सड़क पर आये पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार से थैला छिनकर भाग गया। ज्वेलर्स दुकानदार के थैला में 1 लाख नगद और 1.5 लाख रुपया के सोना समेत एक वाटर बोतल और अन्य सामान था जिसे लेकर बदमाश फरार हो गए। वही अचानक बदमाशों के हमले में दुकानदार सड़क पर गिर गया। जिसके बाद घटना को देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। दुकानदार रोते बिलखते चिल्लाते रहे लेकिन चंद कदम दूर थाना पुलिस को कुछ सुनाई नहीं दिया। लूट की वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी संपतचक की ओर फरार हो गए। ज्वेलरी दुकानदार नित्यानंद वर्मा गौरीचक थाना के पीछे वाले मोहल्ले में रहते हैं और उनकी दुकान गौरीचक थाना थोड़ी ही दूर पर शेखर मेडिकल के अंदर मार्केट में है।

वही घटना के संबध में पीड़ित ज्वेलरी दुकानदार नित्यानंद वर्मा ने बताया कि उनकी दुकान गौरीचक थाना के सामने ही है और वह गौरीचक थाना के पीछे वाले मोहल्ले में रहते हैं ऐसे में दुकान बंद कर पैदल ही घर की तरफ जा रहे थे। इस बीच बाइक सवार अपराधी तेजी से उनके सामने आए और झपट्टा मारकर उनके हाथ में रहा थैला लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और तेजी से लूटपाट कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उनके थैला में 1 लाख नगद और 30 ग्राम से अधिक सोना एवं पानी का बोतल और अन्य सामान था। पीड़ित दुकानदार गौरीचक थाना में मामला दर्ज कराने की तैयारी में जुटे हुए थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed