February 24, 2025

PATNA : कोतवाली थाना के हिंदी भवन के पास हाईकोर्ट अधिवक्ता से बदमाशों ने मोबाइल छीना, केस दर्ज

पटना। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित हिंदी भवन के पास मंगलवार की अहले सुबह हाईकोर्ट के अधिवक्ता देव कुमार पांडेय से स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के दौरान बदमाशों ने अधिवक्ता को धक्का भी दे दिया, जिसके चलते वह सड़क पर गिर गए। इसका फायदा उठाते हुए स्कूटी सवार बदमाश भाग निकले। खास बात यह है कि जिस जगह मोबाइल छिनतई की यह घटना हुई, उसके पास कई न्यायिक अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों का आवास है। इस मामले में पीड़ित अधिवक्ता की ओर से कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

इस घटना के बाद जहां राजधानी में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था तथा कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। वही लोगों के मन में यह सवाल सामने आ रहा है कि जब हाईकोर्ट के वकील और अधिवक्ताओं से ऐसी घटनाएं हो रही है तो आम लोगों का क्या होगा। जहां एक ओर कोतवाली थाना इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गया है। वहीं अब इस घटना के बाद यह सवाल खड़े हो चुके हैं कि क्या राजधानी पटना में सचमुच कानून का राज धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है, जोकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो अपनी कानून व्यवस्था के लिए जाने जाते हैं उन पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह उठा रहा है।

You may have missed