गया में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/firing.jpeg)
गया । जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र में युवक को बाइक पर आए बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची विष्णुपद थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया गया है। बताते चलें की घायल युवक का नाम रिशु उर्फ बाबू धोबी है और वह विष्णुपद थाना क्षेत्र का ही रहनेवाले है। बता दें कि युवक हर दिन की तरह अपने घर से निकलकर श्मशान घाट जा रहा था।
इसी दौरान अपराधियों ने हत्या के इरादे से उसे गोली मार दी। ग्रामीणों ने बताया कि एक बाइक पर दो अपराधी सवार थे और दोनों को बाइक से भागते हुए देखा गया है।
इसमें एक अपराधी ने हेलमेट पहन रखा था। उधर, पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।