एम्स जा रही महिला से कार सवार बदमाशों ने उड़ाये डेढ़ लाख के गहने
- अनजान लोगों से नहीं ले मदद, ऑटो में बैठने से पहले याद कर ले उसका नंबर: पुलिस
फुलवारीशरीफ। दानापुर स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों से लूटपाट का सिलसिला नहीं थम रहा है। दानापुर स्टेशन पर रेकी कर रहे हैं बदमाश फोर व्हीलर व ऑटो सवार रहते हैं और मौका पाते ही उन्हें लूट कर चलते बनते हैं। पुलिस ने इस गिरोह के कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है फिर भी कई सदस्य हैं जो लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। थाना अध्यक्ष मशहूद अहमद हैदरी का कहना है कि महिला की शिकायत पर छानबीन की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि अनजान लोगों से मदद नहीं ले। साथ ही लूटपाट मामले में ऑटो चालकों की संलिप्तता बढ़ता हुआ देख उन्होंने कहा कि ऑटो में बैठने से पहले ऑटो का नंबर जरूर याद कर ले। मंगलवार को दानापुर स्टेशन पर आरा से उतरी एक बुजुर्ग महिला को कार सवार बदमाशों ने झांसा देकर अपने गाड़ी में सवार कर लिया। थोड़ी दूर आगे जाने पर रास्ते में महिला को झाँसे में लेकर उनके गहने जेवरात उड़ा लिए और उन्हें गाड़ी से उतार कर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने फुलवारी शरीफ थाना में आकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस टीम इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज कंगाल कर बदमाशों का पता लगाने में जुट गए। कुछ दिन पहले ही ऑटो सवार बदमाशों ने एक युवक को लूट कर फरार हो गए थे जिसके बाद देर रात छापामारी कर सबजपुरा से चार ऑटो चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी गिरोह के सदस्यों ने मंगलवार को एक महिला को अपना शिकार बना लिया। फुलवारी शरीफ थाना में पहुंची महिला सवारों देवी ने बताया कि वह आरा से इंटरसिटी ट्रेन से दानापुर स्टेशन पर उतरकर एम्स जाने के लिए खड़ी थी। इस भी चेक कर पर सवार लोगों के पास आए और कहा कि आपको एम्स जाना है चलिए हम लोग एम्स जा रहे हैं आपको छोड़ देंगे। लड़कों की बात में आ गई महिला और कार में बैठ गई। थोड़ी दूर आगे जाने पर महिला को लड़कों ने झांसे में लिया और कान के टॉप और सोने का लॉकेट उतरवा लिया।कार सवार बदमाशों ने महिलाओं को कहा कि गहने पहनकर अस्पताल में मत जाइए वहां बदमाश लोग रहता है जो छीन लेगा आप इसे खोलकर बैग में रख लीजिए। महिला का कहना है कि जब उसे अस्पताल के नजदीक कार सवार लड़कों ने उतार कर जाने को कहा और वह अपना बैग खोलकर देखने लगी तो उसमें उनके गहने नहीं थे।महिला ने बताया कि वह अपने बीमार परिचित को देखने एम्स जा रही थी। उन्होंने बताया कि ले।पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल कर बदमाशों का पता लगाने में जुड़ गई है।