PATNA : बिहटा में मेडिकल दुकान पर बदमाशों ने की गोलीबारी, बाल-बाल बचा दुकानदार
पटना। पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली बाजार में मेडिकल दुकान पर गोलीबारी हुई है। सोमवार की देर रात को बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली बाजार स्थित रितेश मेडिकल हॉल पर अज्ञात बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। लेकिन, गोलीबारी की घटना होते ही दुकानदार ने शटर गिरा दिया, इससे दुकानदार की जान बच गई। गोलीबारी होने से बाजार की सभी दुकानों का शटर गिरने लगा। वही, घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने कुछ दूर तक पीछा भी किया। लेकिन, अपराधी हथियार का भय दिखाकर भागने में सफल रहे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है। जैतीपुर गांव निवासी शम्भू कुमार गिरी का कन्हौली बाजार में मकान स्थित है। अपने मकान में ही रितेश मेडिकल हॉल की दुकान चलाते हैं। दुकान में ही शंभू कुमार गिरि डॉक्टर की प्रैक्टिस करते हैं। सोमवार की देर रात दुकानदार अपनी दुकान बंद करने जा रहा था। इस दौरान एक बाइक पर दो हथियारबंद अपराधी दुकान पर पहुंचते हैं। दुकानदार से डॉक्टर रहने की बात पूछते हैं। इसके बाद अचानक से अपराधियों ने दुकान पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया। दुकानदार किसी तरह से अपनी जान बचाते हुए लोगों को बुलाया। इधर, बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुये नेउरा के तरफ भाग निकले। घटना की पुष्टि करते हुये थाना प्रभारी केपी सिंह ने कहा कि पुराने विवाद को लेकर दुकान पर फायरिंग किया गया है। सभी मामलों पर जांच किया जा रहा है। घटनास्थल से गोली का एक पिलेट बरामद किया गया है। फिलहाल पीड़ित परिवार की और से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा।