पटना में महिला से बदमाशों ने तीन लाख रुपए लूटे, मारपीट कर किया घायल
पटना। राजधानी पटना के दानापुर खगौल थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला से पैसों से भरा बैग छीन लिया और मारपीट कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर महिला बैंक से अपनी बेटी की शादी के लिए जमा पैसों को निकाल कर रात को तकरीबन अपने घर जा रही थी तभी नेऊरा नौबतपुर ऑटो स्टैंड के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने जबरन रुपयों से भरा बैग छीनना चाहा। इस दौरान वो नीचे गिर गई। विरोध करने पर दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया और बैग लेकर बदमाश फरार हो गए। संजू देवी ने बताया कि 25 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी होने वाली है। पीड़िता संजू देवी की शिकायत पर केस दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि जब आवेदन देने के लिए थाना पहुंची तो कहा गया कि बड़े अधिकारी आएंगे, तब ही हो पाएगा। रात 8 बजे के बाद मीडिया के पहुंचने पर आवेदन को स्वीकार किया गया है।