December 28, 2024

आरा : युवक ने लूटपाट का किया विरोध तो बदमाशों ने चाकू गोदकर मार डाला

आरा । जिले के चौरी थाना क्षेत्र में बेरथ और डिलिया लख गांव के बीच बदमाशों ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी। इसके बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक की पहचान भीखमपुर गांव के रहने वाले पवन कुमार (32) के हुई है।

चाचा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पवन अपने गांव के ही एक दोस्त रामबाबू उर्फ शर्मा के साथ बाइक से पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव उसकी पत्नी को लाने के लिए जा रहा था।

इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने रास्ते में दोनों को घेर लिया और उससे बाइक छीनने लगे। जब इन्होंने लूटपाट का विरोध किया तो उन्होंने चाकू से हमला कर दिया, जिससे पवन की मौत हो गई।

धर्मेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि जब बदमाशों ने पवन पर चाकू से हमला किया तो बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त रामबाबू उर्फ शर्मा डरकर भाग गया।

घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का शव बरामद किया। चौरी थाना इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed