दानापुर में बीजेपी नेता के बाहर बदमाशों ने दो युवकों को पीटा, फायरिंग से हड़कंप
- दो युवक जख्मी, मौके से एक खोखा औ मोबाइल बरामद, वारदात सीसीटीवी में कैद
पटना। दानापुर थाना इलाके के सगुना मैनपुरा में रविवार की रात बीजेपी नेता शंकर सिंह के घर के पास बदमाशों ने दो युवकों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए तीन से चार राउंड फायरिंग भी की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है। दोनों जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि मारपीट व फायरिंग की पूरी घटना एएसपी कार्यालय के महज चंद कदम की दूरी पर हुई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और एक मोबाइल बरामद किया है। मुबारकपुर निवासी जख्मी धनराज ने बताया कि हम अपने दोस्त के साथ बीजेपी नेता के घर के बाहर खड़े थे। तभी एक अंजान नंबर से फोन आया। रिसिव करते ही उधर से गाली गलौज करने लगा। बात बढ़ी तो मेरा कुछ लड़कों के साथ पहुंच गया और मारपीट शुरू कर दी। आरोपी ने धनराज को पिस्टल के बट से मार कर घायल कर दिया। बीच बचाओ करने शंकर सिंह के पुत्र और कुछ दोस्त पहुंचे तो फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक गोली उन लोगो के एक दोस्त के पैर को छू कर निकल गई। अपने घायल दोस्त को वो लोग लेकर फरार हो गए। मारपीट करने आए लगभग सभी ने शराब पी रखी थी। वहीं बीजेपी नेता शंकर सिंह ने बताया कि मेरा छोटा लड़का सूर्य प्रताप उर्फ गोलू बीच बचाव करने पहुंचा तो बदमाशों ने उसके ऊपर पिस्तौल तानते हुए फायरिंग की संयोग अच्छा था कि गोली नहीं लगी। घटना के संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष ने बताया की सगुना मैनपुरा में बीजेपी नेता शंकर सिंह के घर के पास मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई है। पूरी घटना उनके घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस घटना में एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया गया है।