गोपालगंज में जमीनी विवाद में बदमाशों ने भाई-बहन को पीटा, गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिलें कुचायकोट थाना क्षेत्र के कवलचक गांव में जमीनी विवाद को लेकर नामजदों भाई बहन की पिटाई कर बुरी तरह जख़्मी कर दिया। जिससे बहन की गम्भीर चोट लगने के कारण उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल बताया जाता है कि पंचायती में आम का पेड़ उसके हिस्से में दिया गया था। इस बीच जख़्मी निक्की कुमारी अपने पेड़ से आम तोड़ने के लिए गई थी। इस दौरान आरोपियो द्वारा उसपर हमला कर दिया। सूचना पाकर उसका भाई जब पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई। जिससे दोनों भाई बहन गम्भीर रूप से घायल हो गये।
वही दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसमें गंभीर रूप से घायल निक्की कुमारी को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया फिलहाल निक्की कुमारी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।