December 24, 2024

बेतिया में दबंगों ने महिला को डायन बताकर पीटा : बाल काटने और मल पिलाने का किया प्रयास, 12 लोगों पर FIR दर्ज

पीड़ित महिला की फोटो

  • ग्रामीणों तथा महिला के घरवालों के पहुंचने के बाद सभी दबंग हुए फरार

बेतिया। बिहार के बेतिया में दबंगों ने एक महिला को घर से निकाल कर पिटाई की है। पिटाई के बाद महिला के बाल काटने और मल का घोल पिलाने की भी कोशिश की। हालांकि ग्रामीण तथा महिला के घरवालों के पहुंचने के बाद सभी दबंग फरार हो गए। मामला जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। मामले में पीड़िता महिला के पुलिस को आवेदन देकर 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है। इसमें गांव के ही अवधेश गद्दी, कुरैश गद्दी, सुरेश गद्दी, अफजल गद्दी, गुड्डू गद्दी, फिरोज गद्दी, छबीला गद्दी, मिस्टर गद्दी, खलीफा गद्दी, शहीद गद्दी, अनारूल गद्दी एवं सलामत गद्दी शामिल हैं।
पीडिता बोली- दबंगों ने खिड़की बंद करने को कहा, बोले- तुम खिड़ती से देखती हो, तो बच्चे बीमार पड़ जाते हैं
पीड़िता ने बताया कि उक्त सभी लोगों ने खिड़की को बंद करने के लिए कह रहे थे। बोलते थे कि तुम खिड़ती से देखती हो, तो बच्चे बीमार पड़ जाते हैं। जब मैं बोली कि खिड़की नहीं बंद करूंगी तो आरोपी हरवे-हथियार के साथ आकर मारपीट करने लगे। डायन कह कर बाल काटने और मैला पिलाने का प्रयास भी किया। इसके बाद पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। मामले में गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मामले में पीड़ित महिला के आवेदन पर 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed