रुकमणी अपार्टमेंट के गार्ड के साथ बदसलूकी, गार्ड की पिटाई कर मुंह और चेहरे पर किया पेशाब
पटना,फुलवारीशरीफ। पटना के भोगीपुर संपतचक में रुकमणी बिल्डेटेक द्वारा बनाए के रहे छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स अपार्टमेंट निर्माणाधीन में ड्यूटी करने वाले गार्ड श्रवण दास के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना हुई थी। गार्ड ने इस मामले में 2 नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन गोपालपुर थाना में दिया। गोपालपुर थाना पुलिस ने जांच के बाद दोनों नामजद बदमाशों का कंतेश रंजन व विवेक कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। उन्होंने बताया की आज सुबह करीब 9:30 बजे जब मैं डियूटी कर रहा था तो कांतेश रंजन सिंह पिता स्व. सरोज रंजन सिन्हा, निवासी- ग्राम-भोगीपुर समीर रंजन सिंह पिता- राम नरेश सिन्हा निवासी ग्राम- भोगीपुर, सुधीर रंजन सिंह पिता स्व. रामलखन सिंह निवासी -एम. एफ-3,7/42, बहादुरपुर हाऊसिंग कॉलोनी थाना-अगमकुआँ, अनिल कुमार पता- राजेन्द्रनगर, महमुदीचक, विवेक कुमार पिता- मीना प्रसाद निवासी ग्राम दवधा, थाना- धनरूआ एवम कमलेश कुमार पिता- देव किशोर मिश्रा निवासी-डी/11, मित्रमंडल कॉलोनी, साकेत विहार, अनिसाबाद ने उसके साथ मारपीट की और पटक कर मुंह व चेहरे पर पेशाब कर दिया। गार्ड श्रवण दास ने बताया कि मारपीट व लूटपाट के घटना के बारे में गोपालपुर थाना में केस करने के बाद उसके साथ द्वारा मारपीट की गई। इतना ही नहीं न बदमाशों के साथ अन्य लोगो ने पटक कर उसके साथ पेशाब पिलाने का प्रयास किया है। वही इस मामले में गोपालपुर थाना पुलिस को सूचित किया गया है। वही इसके अलावा अनुसूचित जाति थाना व मानवाधिकार आयोग में भी मामले की जानकारी दी गई है। पीड़ित गार्ड ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके जान-माल को खतरा है लेकिन पुलिस मामला दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वही इस मामले में गोपालपुर थाना के सरकारी नंबर पर संपर्क किया गया तो SI मुन्ना दास से बातचीत हुई। SI मुन्ना दास ने बताया कि छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स अपार्टमेंट में गार्ड के साथ मारपीट और पेशाब पिलाने के प्रयास की जानकारी मिली है। पुलिस मौके पर जांच करने पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अधिक जानकारी मोबाइल पर नहीं दे सकते हैं।