December 21, 2024

ओटीटी के बाद थियेटर्स मे धमाल मचाएगी मिर्जापुर, धमाकेदार टीजर जारी, 2026 में रिलीज होगी फिल्म

मुंबई। मिर्जापुर सीरीज के रूप में खूब लोकप्रिय रही। इसके तीन सीजन आ चुके हैं। अब मिर्जापुर की कहानी बड़े परदे पर आ रही है, वह भी फिल्म के रूप में। ‘मिर्जापुर’ फिल्म का एलान हो गया है। इस बार कालीन भैया का भौकाल बड़े परदे पर दिखाई देगा। पहले ही ‘जी ले जरा’ और ‘डॉन 3’ जैसी फिल्मों का एलान कर चुके फरहान अख्तर ने अचानक ‘मिर्जापुर’ फिल्म की दो पत्ती क्यों फेंकी है, यह भी एक सवाल है। दरअसल, ‘मिर्जापुर’ का एलान एक्सेल एंटरटेनमेंट की पहले से घोषित फिल्मों की तरफ से ध्यान हटाने की कोशिश भी है। प्राइम वीडियो की सीरीज ‘मिर्जापुर’ का जादू दर्शकों पर खूब चला। एक के बाद एक इस सीरीज के तीन सीजन अब तक आ चुके हैं। यह चर्चित सीरीज अब फिल्म के रूप में सिनेमाघरों तक पहुंचेगी। एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में पैसा प्राइम वीडियो लगाएगा। सीरीज की तरह ही ‘मिर्जापुर’ फिल्म का निर्माण भले ही फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है।लेकिन, इसकी फंडिंग प्राइम वीडियो की तरफ से होगी। यहां ये समझना होगा कि भारत में सिनेमा के संदर्भ में प्रोड्यूसर या निर्माता हमेशा पैसा लगाने वाली कंपनी नहीं होती। सिर्फ फिल्म को शुरू से आखिर तक बनाने वाली पार्टी भी प्रोड्यूसर हो सकती है, बिना एक भी पैसा लगाए। ये उसकी स्वेटिंग इक्विटी होती है। फिल्म ‘मिर्जापुर’ का एलान एक्सेल एंटरटेनमेंट की अपनी पहले से घोषित फिल्मों की तरफ से ध्यान हटाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। इससे ये भी पता चलता है कि इस कंपनी के पास उन फिल्मों के लिए बजट ही नहीं, जिनका एलान किया जा चुका है। इनमें ‘जी ले जरा’ और ‘डॉन 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं। सोमवार को घोषित फिल्म ‘मिर्जापुर’ में पैसा ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो लगा रहा है। प्राइम वीडियो ने इसके पहले अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘रामसेतु’ बनाई थी और वह टिकट खिड़की पर सुपरफ्लॉप रही थी। फिल्म का एलान होने पर एक तरफ दर्शक अपना उत्साह जता रहे हैं, तो वहीं जमकर ट्रोलर भी कर रहे हैं। टीजर पर दिलचस्प प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स सवाल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सारी सीरीज को मिलाकर एक फिल्म ला रहे हैं क्या?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘देख रहा है बिनोद, कैसे तीसरे सीजन का नुकसान रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं’। एक यूजर ने लिखा, ‘फिल्म के लिए कोई तैयार ही नहीं है’।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed