January 15, 2025

रोहतास मे 14 साल की नाबालिग का चचेरे भाई ने किया रेप, गर्भपात करवाया, गिरफ्तार

सासाराम। रोहतास के तिलौथू थाना क्षेत्र के चंदनपुरा पंचायत के एक गांव में चचेरे भाई ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में पीड़िता द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के मामले में 14 साल की पीड़िता ने थाने में दिए गए आवेदन में कहा है कि उसकी बड़ी मां की तबीयत खराब थी। चाचा ने घर पर आकर काम संभालने को कहा। काम करने के दौरान ही एक दिन जबरदस्ती चचेरे भाई ने हाथ पकड़ कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया। इसके बाद धमकी दी कि किसी को बताओगी तो जान से मार देंगे। पीड़िता ने अनहोनी के भय से घटना की जानकारी अपने घर वालों को भी नहीं दी। इसके बाद लगातार चचेरे भाई ने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इसके कारण पीड़िता गर्भवती हो गई। इसके बाद उसे चाकू का भय दिखाकर उसे गर्भपात की दवा खिला दी। किसी प्रकार घटना की जानकारी पीड़िता की भाभी को हो गई। पूछताछ करने के क्रम में ही आरोपी भरत कुमार, इसका पिता वीरेंद्र रजवार और जोखन रजवार उसके घर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गए। पीड़िता और उसके परिवार वालों की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पीड़ित किशोरी द्वारा स्थानीय थाने में उक्त 3 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार थे। जिसे पुलिस ने पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों द्वारा नामजद अभियुक्तों और उनके परिजनों के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। रोहतास एसपी विनित कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मामले में तिलौथू थाना काण्ड संख्या 233 24 दर्ज किया गया है। पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त बालक भरत कुमार, पिता विरेंद्र राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed