पटना में 6 वर्ष के नाबालिग बच्चे की मौत : पिता ने कहा- बेटे की हत्या कर लाश को आहर में फेंका, जांच में जुटी पुलिस
पटना। राजधानी के पुनपुन में 6 वर्ष के नाबालिग बच्चे की निर्मम हत्या का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है की पुलिस ने पोठही स्टेशन के नजदीक धरहरा गांव के आहर से बच्चे का शव बरामद कर लिया है। सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वही मृतक मासूम बच्चे की पहचान मनोज कुमार पोठही निवासी के 6 वर्ष के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुनपुन थाने की पुलिस बच्चे के हत्या का कारण पता लगाने में जुट गई है। वही इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पोठही गांव के ऑटो चालक मनोज चौधरी का 6 वर्ष का पुत्र मनीष कुमार 21 नवंबर को फोरलेन पर खेलने के क्रम में अचानक लापता हो गया था। तब से लगातार मनीष कुमार के परिजन बच्चे की खोजबीन कर रहे थे। वही शुक्रवार को धरहरा गांव के आहर में पानी में तैरता हुआ एक बच्चे का शव गांव के लोगों ने देखा। आहर में बच्चे के शव मिलने की सूचना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुनपुन थाने को दी।
वही सूचना मिलते ही पुनपुन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आहर से बाहर निकालने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतक युवक के पिता मनोज कुमार ने आशंका जताई है कि उनके नाबालिक बच्चे की हत्या करने के बाद उसके शव को अपराधियों ने आहर में फेंक दिया। वही इस मामले को लेकर पुनपुन थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि बच्चे की मौत कब और कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। वही उन्होंने बताया कि पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन करने के बाद ही इस मामले में कोई भी कार्रवाई करेगी।