February 7, 2025

सासाराम में मछली मारने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, नाबालिग को पीट-पीटकर मार डाला

सासाराम । जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के मचवार गांव में मछली मारने के विवाद में 15 साल के लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मरने वाला अरविंद कहार है। गांव के एक तालाब में मछली मारने को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था।

गुरुवार को फिर मछली मारने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें मचवार गांव के शिवनंदन कहार का बेटा अरविंद कहार घायल हो गया। लोग उसे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ग्रामीण अरविंद के शव को लेकर थाना पहुंचे। बाद में पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सासाराम के सदर अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद गांव में तनाव है व पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही हैं।

You may have missed