September 28, 2024

PATNA : मुकेश सहनी के सरकारी आवास से मंत्री की नेम प्लेट गायब, जानिए पूरा मामला

पटना। बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी के पटना स्थित सरकारी आवास से नेम प्लेट गायब हो गई है। स्ट्रैंड रोड स्थित बंगला नंबर-6 से नेम प्लेट कौन ले गया? यह अभी पता नहीं चल सका है। कहा यह भी जा रहा है कि नेम प्लेट काफी समय से नहीं है। इस बीच चर्चाओं का बाजार इस बात पर भी गर्म हुआ कि पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी आवास खाली कर सकते हैं। मीडिया के द्वारा पूछने पर आवास के गार्ड ने बताया कि उन्हें इस विषय में कोई जानकारी नहीं है।

सहनी कर चुके हैं साफ, नहीं छोड़ेंगे मंत्री पद

दो दिन पहले सहनी के तीन विधायकों ने उन्हें चौंकाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया था। एमएलए स्वर्णा सिंह, मिश्रीलाल यादव व राजू सिंह बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए थे। इस घटनाक्रम के बाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के विधानसभा में एक भी विधायक नहीं रह गए हैं। अटकलें यह भी लगने लगीं कि सहनी पशुपालन मंत्री का पद छोड़ सकते हैं। हालांकि अगले दिन गुरुवार को सहनी ने प्रेस को संबोधित किया। साफ किया कि वह मंत्री पद नहीं छोड़ने वाले। माना जा रहा है कि भाजपा से संबंध खराब होने के बाद उन्होंने देर रात खुद ही नेम प्लेट हटवा दी है। इधर, नेम प्लेट गायब देखकर कहा जाने लगा कि सहनी सरकारी आवास छोड़ सकते हैं। हालांकि इसकी संभावना कम ही दिख रही है। अगर सहनी मंत्री पद छोड़ते भी हैं तो छह महीने तक किराया देकर इस आवास पर रह सकते हैं। सहनी ने इस आवास पर फूलन देवी की आदमकद प्रतिमा के साथ काफी निर्माण कराया है। सहनी ने मंत्री पद पर रहने या छोड़ने के लिए सीएम नीतीश कुमार के पाले में गेंद डाली है। कहा है कि नीतीश फैसला करेंगे कि मुझे क्या करना है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed