February 7, 2025

पथ निर्माण मंत्री ने दुजरा में सामुदायिक भोजनशाला की शुरूआत की, कहा- एनडीए गरीबों को समर्पित सरकार

पटना। पथ निर्माण मंत्री सह बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने अपने विधानसभा अंतर्गत गौतमबुद्ध मंडल दुजरा स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में सामुदायिक भोजनशाला की शुरूआत की। बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में यह 5वां सामुदायिक किचेन आरंभ किया गया है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में गरीब, लाचार, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा एवं ठेला चालक, जो लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गए थे, प्रतिदिन यहां सुबह-शाम परिवार और बच्चों के साथ भोजन कर सकेंगे।
मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि एनडीए सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है। बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई भूख से परेशान न हो इसकी चिंता करते हुए अलग-अलग जगहो पर कम्युनिटी किचेन की स्थापना कर गरीबों के लिए स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
मंडल अध्यक्ष जयराज निषाद ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 600 से 800 लोगों के खाने की व्यवस्था इस भोजनशाला पर की गई है। सामुदायिक किचेन के आरंभ होने से आसपास के इलाके के लोगो में खुशी का माहौल है। इस भोजनालय से बुद्ध कॉलोनी, दुजरा, राजापुर, मैनपुरा तथा पूर्वी बोरिंग केनाल रोड के जरूरतमंद लोग लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर महानगर मंत्री संजय पप्पू, क्षेत्रीय प्रभारी विमल कश्यप, गौतमबुद्ध मंडल अध्यक्ष जयराज निषाद के साथ कृष्णा मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र हेमू, मंडल महामंत्री राकेश व श्याम किशोर, आईटी सेल संयोजक प्रियांशु आदि उपस्थित थे।

You may have missed