November 8, 2024

प्रदेश में अग्निपथ आंदोलन पर मंत्री विजेंद्र यादव का बड़ा बयान, बोले- प्रदर्शनकारी संगठनों से बात करें केंद्र सरकार

पटना। बिहार के कई जिलों में नरेंद्र मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे उग्र विरोध प्रदर्शन के बीच नीतीश कुमार सरकार में मंत्री विजेंद्र यादव ने भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस बात पर विचार करना चाहिए। मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार को इसपर आम राय के साथ और लोगों से बैठकर भी बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर विरोध हो रहा है तो इसे लेकर प्रदर्शनकारी युवाओं के यूनियन या संगठनों से सरकार को बात करनी चाहिए। वहीं अलग-अलग जिलों में बवाल को लेकर मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि अगर किसी चीज का विरोध होगा तो लॉ एंड ऑर्डर की परेशानी होगी ही। लेकिन उसे कंट्रोल कर लिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को केंद्र सरकार की अग्निवीर भर्ती को लेकर बिहार में युवाओं का प्रदर्शन उग्र हो गया। राज्य के कई जिलों में जमकर बवाल मचा है। पुलिस और अन्य सिक्योरिटी फोर्स भी मैदान में हैं। कुछ जगहों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं तो कई जगहों पर बल का सहारा लेना पड़ रहा है। दूसरी प्रदर्शनकारी युवा जगह-जगह तोड़फोड़ और अगजनी कर रहे हैं। अलग-अलग इलाकों में ट्रेनों को रोका जा रहा है। एक ट्रेन की बोगी में आग लगाने की भी खबर है। वही उग्र प्रदर्शनकारियों ने नवादा जिले में बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। बीजेपी कार्यालय को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed