PATNA : प्रधानमंत्री बताएं उनके कैबिनेट में कितने आरसीपी की तरह दागदार मंत्री : राजेश राठौड़
- केंद्र का ED केवल विपक्ष के लिए, आरसीपी पर जांच अब तक क्यों नहीं : राजेश राठौड़
पटना। केंद्रीय जांच एजेंसी ED की तहकीकात केवल विपक्ष के नेताओं को परेशान करने के लिए है सत्ता में शामिल भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ यह एक कदम नहीं बढ़ाती। ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कही। उन्होंने कहा कि जदयू को तोड़ने के लिए भाजपा के बनाएं फुलप्रूफ प्लान पर जदयू नेता क्लीन बोल्ड होने लगे हैं। RCP सिंह को ठिकाने लगाने के बहाने जदयू नेताओं ने अपने ही दल के फर्जी आडम्बर वाले ईमानदारी का चोला उतारकर रख दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनके मंत्रिमंडल में कितने ऐसे दागदार नेता मंत्री बने हुए हैं क्योंकि RCP सिंह उनके दुलरुआ मंत्रियों में से एक रहें हैं। मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में बिगुल फूंकने वाले अखबार नेशनल हेराल्ड को लेकर भाजपा व केंद्र सरकार हमलावर रहती है और नाहक देश के सबसे बड़े राजनीतिक हस्ती को परेशान करने का बहाना ढूंढती है और अपने ही सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल दागदार और भ्रष्ट नेताओं की जांच नहीं करती वो भी जब तब आम व्यक्ति उनके मंत्री की जांच करके उनके पूर्व सहयोगी का चिट्ठा खोल के रख दिये हैं। आरसीपी टैक्स का नाम पूरे बिहार ने सुना था और अब 58 सम्पतियों के साथ बाहर आने लगी है, यदि सही से जांच हो जाएं तो इसकी गाज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक आएगी।