September 21, 2024

मंत्री रामसूरत राय बोले : कोई भी कर्मी ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए नहीं कराएं पैरवी

पटना। कोई भी कर्मी ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए अपने इलाके के जनप्रतिनिधियों से पैरवी नहीं कराएं। बेहतर काम करनेवाले कर्मियों को विभाग खुद ही मनचाही पोस्टिंग देगा। अच्छे काम करने वाले डाटा इंट्री आपरेटरों को भी अधिक जिम्मेदारी देने पर विभाग विचार कर रहा है। संविदा कर्मियों या स्थाई सबकी उन्नति का मूल मंत्र काम ही है। उक्त बातें राजस्व व भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने सोमवार को ज्ञान भवन में नवनियोजित डाटा इंट्री आपरेटरों के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को नवनियोजित डाटा इंट्री आपरेटरों में 11 बेहतर कर्मियों का चयन करने और उन्हें पेन ड्राइव और पार्कर का पेन उपहार के तौर पर देने का निर्देश दिया।
ऐतिहासिक कारणों से भूमि संबंधी दस्तावेजों की हालत ठीक नहीं
विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक कारणों से बिहार में भूमि संबंधी दस्तावेजों की हालत ठीक नहीं है। अगर भूमि विवादों को खत्म कर दिया जाए तो 70 प्रतिशत से अधिक अपराधिक घटनाएं कम हो जाएंगी। 2017 से इस संबंध में लगातार काम हो रहा है। डिजिटाइजेशन का काफी काम हो चुका है, उसमें सुधार का काम भी जारी है, परिमार्जन जैसे पोर्टल के जरिए डिजिटल डाटा में सुधार किया जा रहा है। इसके साथ ही उस डाटा को डिलिवर करने का काम भी किया जाना है। डाटा इंट्री आपरेटरों को इसी काम में लगाया जा रहा है। परिमार्जन के जरिए पंजी-2 की इंट्री में की गई गलत इंट्री को सुधारा जाना है जबकि आधुनिक अभिलेखागार के जरिए डिजिटल डाटा को आम लोगों का उपलब्ध कराया जाना है। आज के दौर में ई-आफिस का कॉन्सेप्ट है। इसलिए पहले के उलट डाटा इंट्री आपरेटरों को निर्णय लेने का अधिकार भी दिया गया है। कार्यक्रम में दिन 534 डाटा इंट्री आॅपरेटरों में से 492 डाटा ने भाग लिया। इन सभी डाटा इंट्री आपरेटरों का चयन बेल्ट्रॉन द्वारा किया गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed