November 8, 2024

रक्षा मंत्री से मिले मंत्री सुमित सिंह, बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए रक्षा अनुसंधान एवं आयुध तकनीक में प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का किया आग्रह

पटना। मंत्री बनने के बाद पहली बार नई दिल्ली पहुंचे बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। उसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके परिवार के काफी मधुर संबंध रहे हैं, इस कारण शिष्टाचार के नाते हुए उनसे मिलने गए थे। इस दौरान कई विषयों पर बातचीत भी हुई। इस दौरान उन्होंने बिहार में साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की विशिष्ट उपलब्धियों से अवगत कराया।
मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश ने अभियंत्रण शिक्षण के क्षेत्र में जबरदस्त दूरदर्शी निर्णय लिया। आज बिहार के हर जिले में अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना हुई है। सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में उच्च कोटि की आधारभूत संरचना विकसित की गई है अथवा शीघ्र किया जाना है। राज्य सरकार ने एक अभियंत्रण विश्वविद्यालय की स्थापना किया, जिसका मकसद राज्य के युवाओं को विश्व स्तरीय शिक्षण प्रदान करना है। उन्होंने रक्षा मंत्री से आग्रह किया कि बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के लिए रक्षा अनुसंधान एवं आयुध तकनीक में प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाय। जिससे युवा इंजीनियर इस क्षेत्र में ट्रेनिंग लेकर विशेषज्ञ बन सकेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्री को बताया कि बिहार के रक्षा वैज्ञानिक मानस बिहारी वर्मा जी का हाल के दिनों में देहांत हो गया। वह भारत के लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (हल्के लड़ाकू विमान) तेजस के निर्माता थे, वह देश महान वैज्ञानिक एवं जनता के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम साहब के मित्र और रक्षा विज्ञान के क्षेत्र में उनके सहयोगी थे। आग्रह किया कि उनके नाम पर किसी रक्षा संस्थान का नाम रखा जाय और उनके नाम से रक्षा विज्ञान के क्षेत्र में एक पुरस्कार भी शुरू किया जा सकता है। उन्होंने औपचारिक रूप से इस सबका प्रस्ताव भेजने को कहा है। वह इस दिशा में सार्थक निर्णय अवश्य लेंगे, ऐसी उम्मीद है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed