February 8, 2025

मंत्री ने की उपभोक्ताओं से अपील : कम वजन या खराब अनाज मिले तो करें तुरंत शिकायत

पटना। बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि कोरोना काल में मुफ्त दिये जा रहे अनाज का वजन कम हो या गुणवत्ता सही नहीं हो तो तुरंत अधिकारी से शिकायत करें। साथ ही डीलरों को भी कहा है कि अगर किसी कारण से उन्हें खराब अनाज मिला है तो वितरण रोककर तुरंत अधिकारी को सूचना दें। गुणवत्तापूर्ण अनाज मिलने पर ही लाभुकों में वितरित करें।
मंत्री लेसी सिंह ने जिला प्रबंधक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी हिदायत दी है कि कहीं से शिकायत मिलने पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करें। खराब अनाज की शिकायत हो तो जल्द से जल्द बदलकर डीलर के पास गुणवत्तापूर्ण अनाज पहुंचाएं। मंत्री ने राज्यभर के अधिकारियों को इस व्यवस्था पर नजर रखने को कहा है। साथ ही कहा है कि अगर गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई में तनिक भी देर नहीं होगी। कहा है कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर गरीबों को मुफ्त अनाज का वितरण किया जा रहा है। गरीबों को इससे काफी राहत मिली है। मुख्यमंत्री के इस लोक कल्याणकारी कदम में कहीं भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा है कि तय वजन से कम और गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। सब कुछ सही हो तभी उठाव करें और राशन गरीबों तक पहुंचाये। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि लाभुक की शिकायत नहीं सुनने पर भी आपूर्ति पदाधिकारी से लेकर अनुमंडल अधिकारी तक कार्रवाई होगी। डीलरों की शिकायत की भी जांच होनी चाहिए। डीलर को अगर सही अनाज नहीं मिलेगा तो बांटेंगे कैसे?

You may have missed