मंत्री आलोक रंजन ने कोरोना से लड़ाई में अपने क्षेत्र के लिए 50 लाख रुपए की राशि दी

पटना। बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ. आलोक रंजन ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में अपने क्षेत्र के लिए 50 लाख रुपए की राशि अपने विधायक योजना मद से देने का निर्णय लिया है। मंत्री ने सदर अस्पताल सहरसा, पीएचसी बरियाही (कहरा) एवं पीएचसी सौर बाजार में एक-एक अत्याधुनिक सुविधा युक्त (कुल तीन) एंबुलेंस सहित बेड एवं अन्य स्वास्थ्य संबधी संयंत्र लगाने की अनुशंसा की है।
मंत्री ने बताया कि इस कोरोना संकट में हम सभी लोग अपने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन रहे हैं। अपने क्षेत्र में विकास संबंधी कार्यों के संदर्भ में अभी सबसे ज्यादा प्राथमिकता स्वास्थ्य को देने की जरूरत है। इसलिए मैंने 3 एंबुलेंस सहित बेड एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जरूरी संयंत्र लगाने को प्राथमिकता देते हुए इसकी अनुशंसा की है।
