वैशाली में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस ने छापा मारकर कई हथियार समेत आरोपित को किया गिरफ्तार

वैशाली । सदर अनुमंडल के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यह गन फैक्ट्री मुर्गी फार्म के पास में संचालित हो रही थी। पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से मिनी गन फैक्ट्री में निर्मित 37 जिंदा कारतूस व पांच हथियार बरामद किया है।

इसमें एक राइफल, एक बंदूक और तीन देसी कट्टा है। मिनी गन फैक्ट्री से लेथ मशीन भी जब्त की है। वहीं पुलिस ने आरोपी अरविंद कुमार उर्फ गुलटेन को गिरफ्तार किया है।

पंचायत चुनाव को देखते हुए यह मिनी गन फैक्ट्री काफी सक्रिय था, जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसका खुलासा किया है। जो शख्स मामले में गिरफ्तार हुआ है वह पहले भी एक शराब मामले में आरोपी है और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

अरविंद राय पर कई तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार लंबे समय से मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी, जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई।

You may have missed