बेतिया : अपराधियों ने दूध व्यवसायी को गोली मारकर किया घायल

बेतिया । जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरैया पुल नहर के पास सोमवार की सुबह अपराधियों ने दूध व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया। उनको दो गोली कमर में लगी है।

उन्हें बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में लाया गया, जहां उसके गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे मोतिहारी रहमानिया अस्पताल में रेफर कर दिया। घायल दूध व्यवसायी मुफस्सिल थाना क्षेत्र बेतिया आईटीआई कॉलोनी का महेंद्र यादव है।

दूध व्यवसायी महेंद्र यादव बेतिया आईटीआई अपने घर से अपने गांव सरैया जा रहे थे, तभी सरैया बड़ा नहर के पास अपराधियों ने महेंद्र को गोली मारी, जो उसके कमर में लग गई।

गोली की आवाज सुन पहुंचे लोगों ने महेंद्र यादव को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां उसकी गंभीर हालत को देख बेतिया उसे मोतिहारी रहमानिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वहीं, सूचना मिलते ही बेतिया के मुफस्सिल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

You may have missed