बाढ़ : भूसे के ढेर से अधेड़ महिला का शव बरामद, फैली सनसनी
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/women-dead-body-1024x576.jpg)
बाढ़। पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खेत में रखे भूसे के ढेर से अधेड़ महिला के शव को बरामद किया गया। मामला राणा बिगहा गांव का है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बाढ़ पुलिस को दी। बाढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। इस दौरान महिला की शिनाख्त पंडारक थाना क्षेत्र के मीराचक गांव के रूप में हुई है। परिजनों को इसकी सूचना दी गई, इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वहीं बाढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
घटना के संबंध में बाढ़ एएसपी अमरीश राहुल ने बताया कि शव को देखने से पता चलता है कि उसकी हत्या दो-तीन दिन पहले ही की गई है व लाश को भूसे के ढेर में साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से छिपा दिया गया है। हत्या का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। बाढ़ पुलिस विशेष जांच पड़ताल कर रही है। हत्या में शामिल अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे।